Riot Free UP : CM योगी के राज में दंगामुक्त हुआ यूपी, NCRB के आंकड़ों ने सामने रखी सुशासन की तस्वीर | Nation One
Riot Free UP : 2017 के विधानसभा चुनाव में योगी सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा कानून और व्यवस्था का था। बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और आए दिन होने वाले दंगों से निजात पाने के लिए यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपी थी।
वहीं इस साल जनवरी में लोगों ने 2017 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर बीजेपी को यूपी की सरकार सौंप दी। इससे यह साफ हो गया कि सीएम योगी पर लोगों का भरोसा कायम रहा।
यूपी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध समेत तमाम वारदात कहीं न कहीं कम हुए है। साथ ही सुशआसन की नई तस्वीर बता रही है कि यूपी अब दंगामुक्त भी हो गया हैं।
दंगामुक्त यूपी के पिछे की बड़ी वजह अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ नो टॉलरेंस नीति, अपराधियों का एनकाउंटर और उनके अवैध घरों और कब्जों को बुलडोजर से गिराया जाना भी माना जा रहा है।
Riot Free UP : सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में व्यापक गिरावट
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के ताजा आंकड़ों को देखें, तो यूपी में योगी की सख्त प्रशासक की छवि सामने आई है। NCRB के आंकड़ो के अनुसार 2017 के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में व्यापक गिरावट आई है।
साल 2019 और 2020 की बात करे तो इस बीच एक भी दंगा नहीं हुआ। सिर्फ 2021 में दंगे की एक घटना हुई। वहीं देखभर की बात करें, तो साल 2021 में सांप्रदायिक हिंसा की कुल 378 घटनाएं दर्ज की गईं।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से पहले महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की जैसे बाढ़ आई हुई थी। इन घटनाओं में भी योगीराज के दौरान काफी कमी आई है।
Riot Free UP : बच्चों के खिलाफ 18943 अपराध की घटनाएं
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में यूपी में बच्चों के खिलाफ 18943 अपराध की घटनाएं हुईं, जो 2021 में घटकर 16838 हो गईं।
वहीं, 2019 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 59853 केस दर्ज किए गए थे। जो 2021 में घटकर 56083 हो गए। साइबर क्राइम के मामलों में भी 22.6 फीसदी की कमी हुई और साल 2021 में ये घटकर 8829 हो गए।
Also Read : Bollywood : करीना कपूर के घर में फिर से गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान – देखे पहली तस्वीरें | Nation One