Richest Village in the World: यहां है दुनिया का सबसे अमीर गांव, लोगों के बैंक खातों में है 5000 करोड़, जगह का नाम कर देगा दंग | Nation One
Richest Village in the World: जहां एक तरफ गुजरात के बिजनेसमैन भारत की बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। फिर चाहे वो मुकेश अंबानी का नाम हो या गौतम अडानी का। ये दोनो ही राज्य सरकार से ताल्लुक रखते हैं।
लेकिन आझ हम आपको सबसे अमीर व्यक्ति नहीं बल्कि एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर गांव है। जी हां, एक ऐसा गांव जहां 1-2 बैंक नहीं बल्कि 17 अलग अलग बैंक हैं।
हम बात करे रहे है गुजरात के कच्छ जिले के माधापर नाम के इस गांव की जहां ग्रामीणों के खाते मे एक या दो करोड़ नहीं बल्कि 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए जमा है।
Richest Village in the World: यहां के लोग रहते है लंदन
बता दें कि गांव की अमीरी का अंदाजा इस बात से साफ पता लगता है कि लोग इस गांव में को देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं। यहां की जनसंख्या 92000 हजार है और कुल 7600 घर है जो कि सामान्य घरों से अलग है। बता दें कि इन इन घरों की कीमतें भी लाखों करोड़ो में है।
जानकारी के मुताबित इस गांव के अधिकतर लोग लंदन में रहते हैं लेकिन अब भी अपनी जन्मभूमि से जुड़े हैं।
बताया तो यह भी जा रहा है कि साल 1968 में लंदन में यहां के लोगों ने माधापर विलेज एसोसिएशन नाम का एक संगठन बनाया था।
इस संगठन के जरिए लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रहते है और गांव में मौजूद बैंकों में अपना पैसा जमा करते हैं।
लेकिन इल लोगो कि दिल जीतने वाली बात यह है कि विदेशी तौर तरीके अपनाने के बाद भी लोगो ने अपने खेतों को नहीं बेचा है औऱ न ही अपने गांव से पर्दा किया है।