19 वर्ष से फरार 10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिले में दिनांक 4.5.2001 को फरियादी गोपाल के द्वारा रानीताल जंगल महेवा चक्र एक में बदमाश भगवान सिंह ठाकुर गैंग व धनसिंह गैंग ने मिलकर 8 आदिवासियों का अपहरण कर घटनास्थल पर रोक लिया। जिसकी सूचना महेवा चक्र 3 में पोस्ट पर तैनात एसएफ को प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु अपराधों को बदमाशों से मुक्त कराने जंगल में अपने शासकीय आर्म एम्युनिशन के लिये गये। सूचना सही होने पर अपृहतो को सकुशल छुड़ाने के लिए एसएफ कमांडर द्वारा बदमाशों को कहा गया परंतु बदमाशों द्वारा अपृहतो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाई गई। जिससे अपरहत भजनलाल आदिवासी को दाहिने जांघ में गोली लग गई एवं सभी अपृहत सकुशल भाग गए।

इस दौरान मृतक आरक्षक शिवदयाल अपराधियों को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहा था। इसी दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उसके माथे पर लगी और आरक्षक शहीद हो गया। परंतु एसएएफ द्वारा सभी अपरहत आदिवासियों को अपराधियों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया गया, जो मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो प्रकरण में आरोपी मोहनलाल गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 19 वर्ष से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के दिशा निर्देश एवं अतिरित्त अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जतारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा की टीम बनाई गई। जिनके द्वारा अपने विशेष सतत अथक प्रयासों से आरोपी मोहन लाल पिता श्याम ढीमर उम्र 60 साल निवासी ग्राम छपरा थाना समथर उत्तर प्रदेश को ग्राम छिपटा से आज गिरफ्तार किया गया।

टीकमगढ़ एमपी से सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट