मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हुई सोने चांदी की दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले, शातिर बदमाशों को सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय ने दलबल के साथ गिरफ्तार कर रीवा पुलिस के हवाले किया था। वहीं रीवा जिले में दूसरी एक बड़ी लूट वारदात को अंजाम देने वाले, शातिर बदमाशों को कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय ने पूरी टीम के साथ बैढ़न गनियारी से गिरफ्तार कर रीवा पुलिस को सौंप दिया था।
जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 10 लाख रुपये के चोरी किये गए गहने बरामद हुए थे। जिन्हें जब्त कर कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने एक बड़ी लूट समेत अन्य चार बार हुई चोरी का खुलासा किया था। जिस पर रीवा व्यापारी संघ द्वारा रीवा पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिकर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया था।
जिसके बाद रीवा पुलिस अधीक्षक ने सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली थाना में पदस्थ टी आई अरुण पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी, डी.एन. सिंह पंकज सिंह, प्रधान आरक्षक महेश पटेल, को 1500 रुपये नगदी देकर पुरस्कृत, व सम्मानित किया।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट