हाथरस से लौटते आप सांसद संजय व विधायक राखी पर स्याही फेंकी | Nation One
हाथरस कांड को लेकर लगातार राजनीतिक हलचल जारी है. पीड़िता के परिवार से सोमवार को मुलाकात करने गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक राखी बिड़लान पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. यह घटना पीड़ित के गांव के बाहर हुई. जानकारी है कि आरोपी का नाम दीपक शर्मा है, जो एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. जिसे फिलहाल हाथरस पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद हाथरस में नेताओं के हुजूम उमड़ रहा है. हर पार्टी के नेता वहां पहुंच रहे हैं. वहीं आज आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कुछ अन्य पार्टी नेताओं के साथ हाथरस पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वो मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे, तभी दीपक शर्मा नाम के एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने दीपक शर्मा को पकड़ लिया. इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उससे हाथापाई करने की कोशिश की. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए. पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘संजय जी यूपी सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप निडर होकर बोलते रहे हैं. उन्होंने आप पर 14 एफआईआर की, दफ्तर सील किया पर आपको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया. ये यूपी सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है. इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं.’
संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं
उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया। ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है
इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं https://t.co/ANqmR0kZOO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2020
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘संजय सिंह जी के काम से बलात्कारी और उनकी पार्टी के लोग डरते हैं. इसलिए कभी एफआईआर तो कभी स्याही फेंक कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.’
संजय सिंह जी के काम से बलात्कारी और उनकी पार्टी के लोग डरते हैं. इसीलिए कभी FIR तो कभी स्याही फेंक कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. https://t.co/zeXTYuZKBQ
— Manish Sisodia (@msisodia) October 5, 2020
बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को एक 20 साल की युवती के साथ दरिंदगी हुई और 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस पर आरोप लगा कि उसने मामले में लापरवाही बरती, परिवार की मर्जी के बिना शव का आधी रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद 5 पुलिस अधिकारी सस्पेंड भी हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. लेकिन अब यूपी सरकार के खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि हाथरस में दंगों की साजिश हुई थी और इसके लिए विदेश फंडिंग भी हुई. खुद सीएम योगी ने इस बात का जिक्र किया. हालांकि कांग्रेस ने इसे हास्यास्पद बताया है.