दिल्ली में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद | Nation One
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने एक आपात बैठक बुलाई थी जिसमें निर्णय लिया गया कि सोमवार से दिल्ली के सभी स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे।ताकि सभी सुरक्षित और स्वस्थ्य रहें।
इस बैठक में सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है। साथ ही 14 से 17 नवंबर तक निर्माण कार्य पर भी रोक रहेगी।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि वह ज्यादा-से-ज्यादा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम भेजने का सुझाव दे सकतेहैं। इससे कम से कम लोग ही बाहर निकलेंगे, ताकि सड़कोंपर भीड़ कम हो सके।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण खराब होते हालात के कारण सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी जिसकाअसर शाम होते दिखने लगा।
दिल्ली सरकार ने कोर्ट कीटिप्पणी के बाद तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जिसमेंहालात को सामन्य करने के लिए सख्त रुख अपनाने काआदेश दिया गया है।
दिल्ली में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा था जिसके कारण यहां एक्यूआइ लगभग 500 के आसपास बना हुआ है। स्थिति खराब होने केकारण यहां के हालात को हेल्थ इमरजेंसी जैसी संज्ञा दीगई।