संभल पुलिस लाइन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
संभल पुलिस लाइन बहजोई में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गुलाब देवी एवं पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड द्वारा राज्य मंत्री गुलाब देवी को गार्ड सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परेड टोली में प्रथम टोली के कमांडर क्षेत्राधिकारी गुन्नौर के.के. सरोज, द्वितीय कमांडो पुलिस लाइन प्रभारी सतीष चन्द, तृतीय कमांडर उप निरीक्षक कप्तान सिंह, टोली नं. 1 पर आरक्षी नागरिक पुलिस मनोज कुमार वर्मा, दूसरी टोली आरक्षी पुलिस लाइन रामभूल सिंह, तीसरी टोली आरक्षी पुलिस कार्यालय में नियुक्त दीपक कुमार, चैथी टोली पीएसी पवन कुमार, टोली पांचवी महिला आरक्षी प्रेरणा यादव, टोली छठी यूपी 112 सुरेष चन्द, मोटर साईकिल स्कवाउड रोषन सिंह, दंगा निरोधक दस्ता उ0नि0 संजय तोमर, पुलिस रेडियो विभाग सुषील कुमार, अग्निषमन दस्ता प्रमोद कुमार, यातायात पुलिस अनुज मलिक, पुलिस रिकवरी वाहन मुनेन्द्र सिंह, फोरेन्सिक डॉग स्कवाड ब्रहमपाल सिंह, एंटी रोमियो स्कवाड अंजु भदौरिया, स्वाट टीम विजेन्द्र मलिक, यूपी 112 जगदीष सिंह, झण्डा खुषी हुसैन आदि परेड समारोह में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम समारोह में अन्य राजनीतिक दल के नेतागण एवं जनपद स्तर की समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट