उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहा | Nation One

उत्‍तराखंड में चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में सुरंग में फंसे 25 से 30 लोगों की तलाश का कार्य कल रात जारी रहा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक 36 शव मिले हैं और 168 लोग अब भी लापता हैं।

गृह सचिव अजय भल्‍ला ने कल एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में उत्‍तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में धौलीगंगा नदी पर एनटीपीसी के जल विद्युत परियोजना स्‍थल पर चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा की। सात फरवरी को चमोली जिले में ऋषि गंगा नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में हिमस्‍खलन से अचानक बाढ़ आ गई थी।

गृह सचिव ने परियोजना स्‍थल से ऊपर जल के प्रवाह के मार्ग में बने अस्‍थाई अवरोध को दूर करने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई की समीक्षा की। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी.आर.डी.ओ. के सचिव को स्थिति के विश्‍लेषण के लिए विशेषज्ञ तैनात करने और केन्‍द्र तथा राज्‍यों की एजेंसियों के समन्‍वय से समुचित उपाय करने को कहा है।

बैठक में ऊर्जा मंत्रालय के सचिव, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस के महानिदेशक, एकीकृत रक्षा स्‍टाफ प्रमुख, राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन के सदस्‍य, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक, डीआरडीओ के अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम के मुख्‍य प्रबंध निदेशक, विभिन्‍न केन्‍द्रीय एजेंसियों के वैज्ञानिक और गृहमंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

उत्‍तराखंड के मुख्‍य सचिव और राज्‍य के वरिष्‍ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से बैठक में शामिल हुए।