चमोली: मंगलवार की सुबह से ही बर्फबारी और बारिश ने समूचे उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले रखा है। लगातार हो रही इस बर्फबारी से ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है तो वही अब यह बर्फबारी आम जन के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। वही चमोली में भी बारिश और बर्फबारी का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 24 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: कोहरा बना काल, ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
वही इसी के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में इंटर तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बृहस्पतिवार को भी छुट्टी घोषित की गई है। पिथौरागढ़ डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदांडे ने इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे।बता दें कि, चमोली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। बर्फबारी से जिले में 14 मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। 125 गांव अभी भी बर्फ की चपेट में हैं, ग्रामीण अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।