भारत और नेपाल के बीच संबंध साधारण नहीं : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह | Nation One
उत्तराखंड के लिए एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-नेपाल के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा है कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ता सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का रिश्ता रोटी-बेटी का रिश्ता है। और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लिपुलेख में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह से भारतीय क्षेत्र में है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सड़क को लेकर दोनों देशों के बीच यदि कोई गलतफहमी है तो उसे बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क से कैलाश मानसरोवर यात्रा की दूरी काफी कम हुई है।