RBI News : RBI का बड़ा ऐलान, रेपो रेट में 0.50 फीसद की बढ़ोतरी, महंगा हुआ लोन | Nation One
RBI News : रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.50 फीसद बढ़ाने का ऐलान किया। रेपो रेट 4.90 से बढ़कर 5.40 फीसद पर पहुंच गया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि समिति ने सर्व सम्मति से यह फैसला लिया है।
RBI News : रेपो रेट 0.50 फीसद की बढ़ोतरी
मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के बाद जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने का निर्णय किया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रही है जिसे नियंत्रण में लाना जरूरी है। इसके साथ ही रेपो रेट अब 4.90 से बढ़कर 5.40 फीसद पर पहुंच गया है।
RBI News : लोन की बढ़ जाएगी EMI
दास ने कहा, मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए नरम नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान देने का भी फैसला किया है।
रिजर्व बैंक ने कच्चे तेल का दाम 105 डॉलर प्रति बैरल पर रहने की संभावना के आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिये के मुद्रास्फीति अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
RBI News : रेपो रेट क्या है?
रेपो रेट में बढ़ोतरी होने से आपकी लोन की किस्त बढ़ जाएगी। इससे होम लोन , ऑटो लोन और पर्सनल लोन की किस्त में भी इजाफा होगा।
जिस तरह बैंक हमें कर्ज देते हैं और उस कर्ज पर हमें ब्याज देना पड़ता है। ठीक वैसे ही बैंकों को भी भारतीय रिजर्व बैंक से कर्ज लेना पड़ता हैं। रिजर्व बैंक जिस दर से उनसे ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट कहते हैं।
Also Read : Political News : संविधान और धर्मनिरपेक्षता की नींव को खत्म कर देगी BJP : महबूबा मुफ्ती | Nation One