
हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए Hit wicket हो गए राशिद खान | Nation One
IPL 2020 के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को टक्कर देखने को मिली। जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दी। वहीं इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिली।
दूसरी तरफ हैदराबाद के स्टार स्पिनर मैच के बाद चर्चा में है। बता दें कि, राशिद खान ने धोनी जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा लिया। राशिद ने 18.5 ओवर की पांचवी गेंद पर हैलीकॉप्टर शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान वह हिट विकेट के साथ फील्डर ने उनका कैच भी पकड़ लिया। राशिद खान ने 8 गेंद में 14 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका लगाया।
चेन्नई ने हैदराबाद की टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 147 रन ही बना पाई। वहीं चेन्नई की इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। चेन्नई जहाँ अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है वहीं, हैदराबाद पांचवें स्थान पर कायम है।