उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक रेप पीड़िता ने रेप करने वाले आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट के बाद तेजाब डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि रेप करने वाले आरोपी हथियारों से लैस होकर आये ओर पीड़िता के घर में जबरन घुस आए। जिसका पीड़िता के परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों के साथ भी मारपीट की और मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़िता के पैरों पर तेजाब फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पैरों पर तेजाब गिरने से पीड़िता के पैर झुलस गए, जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाज चल रहा है तो वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें आरोपियों ने जून 2019 में पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को जेल भेज दिया था और एक आरोपी फरार चल रहा था। पीड़िता का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता पर लगातार फैसले के लिए दबाव बनाया जा रहा था। फैसले के लिए जब पीड़िता नहीं मानी तो आज करीब आधा दर्जन बदमाश पीड़िता के घर में घुस आएं। जब पीड़िता के पिता व भाई ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और उसके बाद पीड़िता के पैरों पर तेजाब फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। एसिड अटैक का मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।