शादी का झांसा देकर डाक्टर पर रेप का लगाया आरोप
हरिद्वार में एक तलाकशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए शिवलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी खुद को डाक्टर बताता है और पूर्व में भी उसके खिलाफ अलग-अलग मामलों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
किसी काम से गई थी हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में
भूपतवाला क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली तलाकशुदा महिला ने बताया कि उसका विवाह हरियाणा के एक युवक से हुआ था। कई साल पूर्व तलाक होने के बाद वह हरिद्वार में आकर बस गई। उसने बताया कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में किसी काम से गई थी। तब उसकी मुलाकात डा. आदेश कुमार पुत्र बृजनाथ निवासी शिवलोक कालोनी से हुई।
आरोप है कि डा. आदेश ने उसका कार्य जल्द कराने का आश्वासन देते हुए मोबाइल फोन नंबर ले लिया। कुछ वक्त गुजरने पर डा. आदेश कुमार लगातार संपर्क में रहने लगा। आरोप है कि इसी बीच शादी का झांसा देकर आदेश कुमार से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ उसके पास मौजूद होने की बात कही। धमकी दी कि यदि शादी के लिए दबाव बनाया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।
आरोप है कि जेवर-नगदी भी चिकित्सक ने ऐंठ लिए। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि महिला ने कई साल तक चिकित्सक के साथ रहने की जानकारी दी है, उसे यह भी नहीं पता था कि चिकित्सक शादीशुदा है। बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।