रणवीर की “सिंबा” ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 12 दिनों मे कमा लिए इतने करोड़

रणवीर सिंह औऱ सारा अली खान की फिल्म सिंबा अब दिन प्रतिदिन कमाई का रफ्तार पकड़ती ही जा रही है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई

मुबंई: रणवीर सिंह औऱ सारा अली खान की फिल्म सिंबा अब दिन प्रतिदिन कमाई का रफ्तार पकड़ती ही जा रही है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना कदम रखा। वही पहले ही दिन दमकार कमाई करने के बाद सिंबा ने 12 दिनों में 200 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर अपने लिए एक नया इतिहास रच दिया है l बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन से ही दहाड़ रही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने अपनी रिलीज़ के 12 दिनों 202 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इस मंगलवार को फिल्म ने 6 करोड़ 3 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद सिंगर बने कपिल शर्मा, इस अंदाज में गाया इमोशनल गाना, देखिए वीडियो

दूसरे वीकेंड में जबरदस्त कमाई करने के बाद वीक डेज़ में छह करोड़ प्लस का ट्रेंड बनाते हुए सिंबा ने धांसू कमाल किया है। संजू और पद्मावत के बाद 2018 में रिलीज़ हुई ये तीसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है । सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l