भारत की जीत से खुश हुए रणवीर सिंह, कुछ इस अंदाज में दी विराट कोहली को बधाई
मुंबई: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच काफी रोमांचक मुकाबला रहा। भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर एक बार फिर से बड़ी जीत अपने नाम की है। इस क्रिकेट मैच को लेकर जितने एक्साइटमेंट आम जन में थी,उससे कई ज्यादा एक्साइटमेंट बॉलीवुड़ हस्तियों में देखने को मिली। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा कल का मैच जीतने पर रणवीर सिंह इतने ज्यादा खुश दिखाई दिए कि उन्होंने मैदान में जाकर कप्तान विराट कोहली को गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को दूसरा झटका, शिखर के बाद अब ये खिलाड़ी भी अगले तीन मैच से बाहर
रणवीर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। वायरल वीडियो में पता चल रहा है कि कल के मैच में भारतीय टीम की जीत पर रणवीर सिंह की खुशी चौथे आसमान पर थी और वह खुद को इसे जाहिर करने से भी नहीं रोक पाए और वह सीधे मैदान में ही आकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बधाई देने के लिए क्रिकेट ग्राउंड में ही उतर आए।
https://twitter.com/Ranveertbt/status/1140251929597136896