मायावती पर अश्लील कमेंट कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, हो रही गिरफ्तारी की मांग | Nation One
रणदीप हुड्डा को सोशल मीडिया पर गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। मीडिया यूजर्स रणदीप के एक पुराने वीडियो को देखकर बुरे तरह बिफर गए हैं। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा ने बसपा नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक जोक किया, जिसे लेकर वो विवादों में घिर गए। ट्विटर पर तो #arrestRandeepHooda ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के बारे में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो एक स्टेज पर बैठे हुए नजर आते हैं और वहां मौजूद दर्शकों को एक जोक सुनाते हैं।
एक्टर कहते हैं, “मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं?’ तो मायावती ने कहा कि, नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है।”
इसके बाद वीडियो के आगे के हिस्से में उन्होंने जो कहा वह लोगों को नाराज कर गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणदीप की आलोचनाएं कर रहे हैं। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #ArrestRandeepHooda ट्रेंड हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अपने समर्थक हैं जो उन्हें आयरन लेडी कहते हैं और राज्या में अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर उनकी हर कोई तारीफ करता है। ऐसे में रणदीप हुड्डा को ये जोक भारी पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं कुछ ने लिखा। एक यूजर ने लिखा कि, “रणदीप हुड्डा ये जोक नहीं है। आज तक किसी पुरुष नेता पर मजाक नहीं होता और आपने एक दलित और पिछड़ों की महिला नेता पर ऐसा अश्लील मजाक किया है। ये गलत है।”