तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री | Nation One
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी था। जिसके बाद से ही कई नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल थे।
वहीं ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा मंत्रिमंडल की बैठक में भावी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। बता दें कि वर्तमान में तीरथ सिंह रावत पौड़ी से सांसद है।
बता दें कि रावत के कुर्सी छोड़ने के बाद बीजेपी के कई नेताओं का नाम सीएम पद की रेस में माना जा रहा था। जिनमें उत्तराखंड के नए सीएम पद के लिए दावेदारों में अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम शामिल थे। हालांकि इनमें से तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है।