Ramdev Allopathy Controversy : बाबा रामदेव के खिलाफ आज देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन | Nation One
नई दिल्ली : एलोपैथी डॉक्टरों और बाब रामदेव के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज एलोपैथी डॉक्टर बाबा रामदेव के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम एलोपैथी डॉक्टर आज काला दिवस मना रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि इस दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी। आज सुबह 8 बजे से ही सारे डॉक्टर्स काला रिबन लगाकर अस्पताल में काम कर रहे हैं।
फोर्डा प्रेसीडेंट के डॉ मनीष कुमार ने कहा कि हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमारा ये विरोध प्रदर्शन आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है। हम बाबा रामदेव के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन्होंने हमारे एलोपैथी डिपार्टमेंट का इतना घटिया मजाक उड़ाया था। उम्मीद है कि इस विरोध प्रदर्शन में तमाम डॉक्टर्स साथ देंगे।
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेमा सहित कई अन्य मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
इसमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले रेजीडेंट डॉक्टर इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही दिल्ली एम्स, सफदरगंज अस्पताल, पटना, भोपाल और ऋषिकेश में स्थित एम्स के डॉक्टर्स भी बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों ही योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि एलोपैथी बस लोगों से रुपये लूटना ही जानते हैं। जब डॉक्टर्स खुद की जान नहीं बचा सकते तो लोगों की जान भला कैसे बचा पायेंगे।
उन्होंने कहा था कि एलोपैथी के पास बिना सर्जरी के किसी बीमारी का इलाज है, तो मुझे बतायें। साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए एलोपैथी का मजाक भी उड़ाया था।