डाट काली मंदिर के महंत की दादागिरी, विरोध करने वाले भक्त के साथ मारपीट | Nation One
रिपोर्ट : मनोज कुमार
देहरादून : डाट काली मंदिर में आये चढ़ावे के पैसों का एक कथित महंत द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। एक भक्त ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। यह आरोप मन्दिर निवासी राजेश छाबड़ा ने लगाया है।
एक वीडियो मैसेज के ज़रिए राजेश छाबड़ा ने आरोप लगाया कि, रमन गोस्वामी अपने को डाट काली मंदिर का महंत बताता है और भक्तों की ओर से आये चढ़ावे के पैसों का दुरुपयोग करता है। उसे अपने व्यक्तिगत कार्यों में खर्च करता है जबकि, ये जनता का पैसा है, इसका जनहित में ही उपयोग किया जाना चाहिए।
इस सम्बंध में राजेश ने मुकदमा भी दर्ज कराया है। यही नहीं कथित महंत रमन चढ़ा हुआ प्रसाद बेच रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया तो रमन, उनके परिजनों और साथियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। जिससे उनके सिर और आंख में चोट आई। राजेश छाबड़ा ने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।