राम मंदिर निर्माण को लेकर भावुक हुए रामविलास वेदांती, कहा……
राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा किए जाने के बाद सभी साधु संतों में उत्साह का माहौल देखा गया। वहीं ट्रस्ट से जुड़े नामों की घोषणा होने के बाद राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि घोषित नामो में हमारा नाम नही है, इसका मुझे कतई मलाल नही है। बल्कि अगर मुझे मंदिर निर्माण की नीव में समाहित कर हमारे ऊपर मंदिर का निर्माण किया जाए तो शायद मुझे ज्यादा खुशी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट में अब तक जितने नामों की घोषणा हुई है वह सरकार ने बहुत ही सोच समझ कर रखा है। हालांकि बात करते समय रामविलास वेदांती थोड़ा भावुक नजर आए। उन्हें यह संभावना थी कि सरकार के द्वारा नृत्य गोपाल दास और राम विलास वेदांती का नाम ट्रस्ट में जरूर रखा जाएगा। लेकिन जब नामों की घोषणा हो गई तो उसके बाद रामविलास वेदांती ने कहा कि हम सरकार के निर्णय का सम्मान करते हैं। यह उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों के नामों की घोषणा की गई है वह सभी भगवान राम का मंदिर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें। ताकि यह मंदिर विश्व का एक ऐतिहासिक और सबसे ऊंचा मंदिर हो। जिससे सभी साधु संत की मनोकामना पूर्ण हो सके।