राष्ट्रपति पद चुनावः बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के उम्मीदवार
नई दिल्ली
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का नाम तय करने के लिए बुलाई गई भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। बैठक में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी तय करने का जिम्मा पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया था।
सोमवार दोपहर भाजपा मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, थावरचंद गहलोत और अनंत कुमार समेत अन्य नेता शामिल हुए। करीब एक घंटे से अधिक चली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह को उम्मीदवार का नाम घोषित करने के लिए अधिकृत कर दिया गया। मालूम हो कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो चुकी है और 28 जून तक चलेगी। 28 जून से पहले प्रधानमंत्री मोदी 24 से 27 जून तक चार दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। नामांकन के वक्त प्रधानमंत्री मोदी के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है।