Ram Mandir : भारत का 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है। आज रामलला की प्रतिमा की अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भारत को दुनियाभर से शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। वहीं भारत की तमाम चर्चित हस्तियों ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि ‘ऐतिहासिक नगरी अयोध्या, रामजन्मभूमि में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस युगांतकारी दिवस पर बधाई।’ सर्वत्र राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण के जश्न के पल का साक्षी बनना सुखद है। उन्होंने कहा कि 11-दिवसीय कठोर ‘अनुष्ठान’ के बाद, अयोध्या में रामलला के अभिषेक समारोह का मार्गदर्शन करने वाले अन्य यजमानों, संतों और साधुओं की उपस्थिति में पवित्र अनुष्ठान का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं।
इस दिन, आइए हम चारों ओर ज्ञान, शांति, सद्भाव और धार्मिकता लाने के लिए प्रभु श्री राम के सत्यनिष्ठा, क्षमा, बहादुरी, ईमानदारी, नम्रता, देखभाल और करुणा के मूल्यों को जीवन के तरीके के रूप में विकसित करने का संकल्प लें।’
Ram Mandir : रामराज्य’ की प्रतिबद्धता को मिलेगी मजबूती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नले कहा कि, ‘आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत के लिए सबसे बड़ा उत्सव है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां बड़े उत्साह और धूमधाम से की जा रही हैं। मैं इसके लिए देश के लोगों को बधाई देता हूं।’
Ram Mandir : राम भक्तों की इच्छा पूरी
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, कि ‘राम भक्तों की इच्छा पूरी हो रही है। श्री राम के विराजित होने पर सारी विषमताएं खत्म हो जाएंगी।
अभिनेता मनोज जोशी ने कहा कि ‘जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी। दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। इतना आनंद है कि वर्णन नहीं कर सकते।’
गायक कैलाश खेर ने कहा, ‘बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है जैसे देवलोक से बुलावा आया है। आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है।’
अभिनेता चिरंजीवी ने कहा कि ‘यह वाकई बहुत बढ़िया है। हमें लगता है कि यह एक दुर्लभ अवसर है। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। हम इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं।’
अभिनेता राम चरण ने कहा कि, ‘यह एक लंबा इंतजार है, हम सभी वहां जाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’
Also Read : Ram Mandir के नाम से ऑनलाइन बिक रहा प्रसाद, ट्रस्ट ने बताई सच्चाई | Nation One