Rakesh Tikait के बिगड़े बोल, सवाल पुछने पर महिला पत्रकार को कह दिया “भूतनी”, मचा बवाल | Nation One

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait : भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुलंदशहर में आयोजित किसान पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने एक महिला पत्रकार को भूतनी कह दिया। इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने इसका विरोध किया।

वहीं महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत के द्वारा खुद को भूतनी संबोधित करने पर आपत्ति दर्ज की है। शनिवार को आयोजित किसान पंचायत में राकेश टिकैत का यह बयान विवादित बन चुका है।

Rakesh Tikait : क्या है मामला

किसान पंचायत के दौरान स्थानीय मीडिया के लोग राकेश टिकैत से बात करने पहुंचे थे। राकेश टिकैत से तमाम पत्रकार तरह तरह के सवाल कर रहे थे। इसी बीच एक महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से कहा कि आप औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने गए थे।

इस तरह राकेश टिकैत ने कहा कि हम फूल चढ़ाने नहीं गए। राकेश टिकैत आगे बोले लेकिन औरंगजेब मरते समय एक अच्छी जगह मरा। औरंगजेब ने जहां अपने प्राण त्यागे वहां जैन मंदिर है और शिव मंदिर भी है।

इसके बाद महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि औरंगजेब के प्राण त्यागने का तो पता नहीं लेकिन आपको क्या नहीं पता है कि औरंगजेब ने कितने मंदिर तोड़े थे और कितनी मस्जिद बनवाई थी।

इस सवाल का राकेश टिकैत जवाब नहीं दे रहे थे। इस पर राकेश टिकैत ने सवाल का जवाब दिए बगैर बात घुमाते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां एक बीमारी है।

Rakesh Tikait : पत्रकार को कहा भूतनी

राकेश टिकैत से जब महिला पत्रकार ने सवाल किया कि आप राजनीतिक पार्टियों को बीमारियां कैसे कह सकते हैं। तो राकेश टिकैत ने इसका भी जवाब नहीं दिया और अन्य बात करने लगें। महिला द्वारा लगातार सवाल पूछने पर राकेश टिकैत ने महिला पत्रकार को भूतनी कहकर संबोधित किया।

इसपर महिला पत्रकार ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि मैं लड़की हूं आप मुझे भूतनी कैसे कह सकते हैं। आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसपर राकेश टिकैत बोले की तुम मेरी बात सुनते ही नहीं हो। बता दें कि राकेश टिकैत के इस बयान के बाद अन्य पत्रकारों ने भी नाराजगी जताई।

Also Read : J&K : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी, AK-47 समेत कई हथियार बरामद | Nation One