Rakesh Jhunjhunwala Death : नहीं रहे शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला, पीएम मोदी ने जताया शोक | Nation One
Rakesh Jhunjhunwala Death : शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। 62 साल की उम्र में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है।
उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आज सुबह आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार थे। उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, राकेश झुनझुनवाला अजेय थे।
वह अपने पीछे फिनान्शियल वर्ल्ड में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।
Rakesh Jhunjhunwala Death : ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था इलाज
बताया जा रहा है कि दो से तीन हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6.45 बजे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। वह कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती रहकर गए थे। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आपको बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी एयरलाइंस अकासा की शुरुआत की थी। उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी।
उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी।
Also Read : Bihar Politics : NDA को लग सकता है एक और बड़ा झटका, सामने आई ये बड़ी वजह | Nation One