संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर शनिवार को राजस्थान के राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि जिस दिन फिल्म रिलीज होगी उस दिन ‘लंका दहन’ हो जाएगा। जिस सिनेमाघर में फिल्म लगेंगे उसे जलाकर खाक कर दिया जाएगा। यहीं नहीं, राजपूत समाज ने संजय लीला भंसाली की जूतों-चप्पलों से पिटाई करने की बात भी कही।
फिल्म को लेकर राजपूत समाज में बढ़ती ही जा रही है नाराजगी
इधर खुफिया एजेंसियों ने सरकार को सूचना दी है कि फिल्म को लेकर राजपूत समाज में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है, इसके चलते कभी भी कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। साथ ही तीन सीटों पर होने वाले उप चुनाव और सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म से बैन हटाने के आदेश के बाद वसुंधरा सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजपूत समाज के चार मंत्रियों और दस विधायकों सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को विरोध करने वालों को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी है। राजपूत मंत्री और विधायक राजपूत समाज के नेताओं के बीच जाकर सरकार की मंशा बताने में जुटे हैं, लेकिन विरोध करने वालों के तेवर ढिले होते नजर नहीं आ रहे हैं।
राजपूत समाज की नाराजगी को देखते हुए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दायर करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक उप्रेती और अतिरिक्त महाअधिवक्ता एस.एस.शोरी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश के विधि मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सरकार रिव्यू पीटिशन दायर करने की तैयारी कर रही है। राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि यदि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी तो उस दिन जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दिन लंका दहन होगा, जिसमें बहुंत कुछ जलेगा।