गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आई रजनी रावत | Nation One

कोरोना काल की वजह से जहां एक तरफ सब कुछ बंद पड़ा है, जिससे बहुत से लोगों को तंगी और भूखमरी को सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरह कई संगठन गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए है और अपना योगदान दिया है।

वहीं इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता रजनी रावत ने भी गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। बता दें कि रजनी रावत द्वारा आज देहरादून के डोईवाला ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 500 गरीब व असहाय लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया गया। और उन्हें कोरोना को लेकर जागरुक भी किया गया।

रजनी रावत ने कहा कि वह लगातार इसी तरह गरीब और असहाय लोगों की सेवा करती रहेंगी और इस महामारी के दौर में किसी भी गरीब को भूखा नहीं मरने देगी। उन्होंने कहा की जिसे भी कभी भी मदद की कोई आवश्यकता हो उनके लिए उनके घर का दरवाजा हमेशा खुला है। वह कभी भी आकर अपनी समस्या मुझ तक पहुंचा सकते है। मेरे द्वारा उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।