कश्मीर का हल चुटकियों में नहीं निकाला जा सकता: राजनाथ
नई दिल्ली
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जड़ से उखाड़ कर समस्या का स्थायी समाधान निकालेगी और इसके लिए वहां विभिन्न पक्षों से बातचीत का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
राजनाथ ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल चुटकी बजाकर नहीं निकाला जा सकता। सरकार के पास इसकी रणनीति है जिसका अभी खुलासा नहीं कर सकते। हुर्रियत नेताओं को सीमा पार से फंडिंग से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।
एक अन्य सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि यह पाक को तय करना है कि वह बातचीत का माहौल बनाता है या नहीं। इस बीच गृहमंत्री ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति कुल मिलाकर नियंत्रण में है और पिछले साल गुरदासपुर तथा पठानकोट को छोड़कर कोई बड़ी आतंकवादी वारदात नहीं हुई।
राजनाथ ने कहा कि हम कश्मीरियों के हाथ में पत्थर नहीं बल्कि कुदरत ने उनके हाथों में जो हुनर दिया है, उसे देश और राज्य के विकास में लगते देखना चाहते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष सितम्बर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में 45 प्रतिशत की कमी आई है।