मुबंई: रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने एक्टर और बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी से शादी कर ली है। चेन्नई में 11 फरवरी की सुबह तकरीबन डेढ़ घंटे चली दक्षिण भारतीय रस्मों के बाद सौंदर्या और विशागन शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान सौंदर्या दक्षिण भारतीय दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लगीं। सौंदर्या ने इस दौरान लाइट पिंक सिल्क साड़ी के साथ मांग टीका, दो हैवी नेकलेस,चूड़ियां, कमरबंध पहना हुआ था।