मुबंई: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 100 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘2.0’ ने दूसरे दिन अपने हिंदी डब वर्जन के जरिये 18 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: नशे के खिलाफ 20 हजार लोगों ने लगाई दौड़, सीएम ने दिखाई हरी झंड़ी…
शंकर ने निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की थी और दूसरे दिन 18 करोड़ रूपये जोड़े l दो दिन में फिल्म को अब 38 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। ये हिंदी की ओरिजनल नहीं बल्कि डब फिल्मों की कैटेगरी में आती हैl दूसरे की कमाई में सिर्फ़ दस प्रतिशत की गिरावट आई है। अब देखना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म कितना तगड़ा प्रदर्शन करती है।