देशभर में दलितों के साथ हो रहे भेदभाव एवं अत्याचार के कई मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नागौर से सामने आया है। नागौर में चोरी के आरोप में दो सगे भाईयों की जमकर पिटाई की गई।
आपको बता दें राजस्थान के नागौर में एक पेट्रोल पंप के कई कर्मचारियों ने मिलकर चोरी के आरोप में दो दलित भाईयों को पीटा। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मारपीट करते वक्त इतनी बर्बरता दिखाई कि उनमें से एक के निजी अंग पर पेट्रोल भी डाल दिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को नहीं देखा जा सकता, अशोक गहलोत और राहुल गांधी इस मामले में एक्शन लें।