कांग्रेस के राजा, महाराजा और उद्योगपति रच रहे साजिश : सीएम शिवराज
इंदौर : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ उन्हें लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए उनके खिलाफ षड्यंत्रों का जाल बिछा रहे हैं।
ज़रूर पढ़ें : यूपी में नहीं रह गया बदमाशों को किसी का डर…पांच दिनों में तीन BSP नेताओं का कतल
‘राजा’, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख…
बता दें कि शिवराज सत्तारूढ़ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने इशारों ही इशारों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘राजा’, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘महाराजा’ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को उद्योगपति बताया।
महाराजा और उद्योगपति मुझसे बेहद परेशान…
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘राजा, महाराजा और उद्योगपति मुझसे बेहद परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि मुझ जैसा किसान का बेटा लगातार 13 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस तरह आसीन है। उन्हें दिन-रात मैं ही दिखाई देता हूं।’ शिवराज ने कहा, ‘इन नेताओं को डर है कि कहीं मैं चौथी बार मुख्यमंत्री न बन जाऊं इसलिए वे मेरे खिलाफ षड्यंत्रों का जाल बिछा रहे हैं और आए दिन मुझ पर उल्टे-सीधे आरोप लगा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सूबे की मतदाता सूची में गड़बड़ी के कथित तौर पर झूठे आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन शीर्ष अदालत ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी।
सीएम शिवराज ने उठाए सवाल…
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को मुगालता है कि सूबे में सत्ता विरोधी रुझान है। वे इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं।’ शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कानूनी बाधाएं खड़ी कर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के क्रियान्वयन को रोकने की कोशिश की और गरीबों का हक मारने का प्रयास किया। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पेश इस योजना को सत्तारूढ़ बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के हितग्राहियों के बिजली बिल माफ किए जाते हैं और उन्हें अन्य तरीकों से सरकारी मदद दी जाती है।