मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में न्यूरोलॉजिस्ट चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के चार दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन ‘आईएएनसीओएन-2018’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव का विषय है कि न्यूरोलॉजिस्टों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के 1400 न्यूरोलॉजिस्ट शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शामिल हो रहे सभी चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस नये राज्य ने गठन के बाद 18 वर्षों में छत्तीसगढ़ पिछड़ेपन, पलायन और क्षेत्रीय असंतुलन जैसी चुनौतियों से उबरकर आज देश के तेजी से विकसित हो रहे राज्य की पहचान बनाने में सफलता पायी है।
यह भी पढ़े: अब उत्तराखंड की इस चोटी को जाना जाएगा अटल जी के नाम से..
उन्होंने कहा कि खनिज और वन संसाधनों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में लगभग 26 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। आने वाले 20 वर्षों तक प्रदेश में विद्युत कटौती की संभावना नहीं है। छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े समझे जाने वाले दंतेवाड़ा, बीजापुर जैसे जिले तेजी से आगे बढ़ रहा है। दंतेवाड़ा में 26 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहां के जिला अस्पताल में मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है।