रायपुर: सभी को साथ लिए बिना अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती || Nation One ||

अगले हफ्ते होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, चुना जाएगा नया अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर पहुंचकर राज्य में पहली बार आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस दौरान राहुल ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लिए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती।

भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं है। सबको साथ लेकर ही चलना होगा। राहुल ने कहा कि जब तक लोगों की आवाज लोकसभा, विधानसभा मे नहीं गूंजेगी, तब तक व्यवस्था नहीं बदल पाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत, किसानों की समस्या, आत्महत्या, अर्थव्यवस्था की हालत और बेरोजगारी के बारे में सब जानते हैं।

लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के साथ मिलकर काम कर रही है। यह सरकार लोगों की आवाज सुनती है। विधानसभा में सबकी आवाज सुनाई देती है।

सरकार चलाने में आपके विचारों को शामिल किया जा रहा है। तेंदुपत्ता, सुपोषण, जमीन वापसी को लेकर सरकार काम कर रही है। पहले यहां जो हिंसा हुआ करती थी, उसमें कमी आई है।