
देशभर में बारिश और तूफान ने मचाया कहर, अब तक 40 लोगों की हो चुकी मौत
राजस्थान: उत्तर और पश्चिम भारत में मंगलवार रात आए जबरदस्त तूफान ने भारी तबाही मचाई है। आंधी और बारिश के कारण अबतक कम से कम 40 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं। बारिश के साथ ही ओले के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश देश के कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: शादी की खुशी बदली मातम में, नशे में कार चालक ने चार लोगों को रौंदा, दुल्हन के दो भाइयों समेत तीन की मौत
मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत मध्यप्रदेश में हुई हैं। अगल-अलग जहगों पर बिजली गिरने से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की।