हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी, मलबे में एक ही घर के तीन जिंदगियां हुई दफन..
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है,लगातार हो रही इस बारिश ने चारों ओर तबाही मचाई हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही धर्मशाला की कजलोट पंचायल में रविवार शाम को बारिश के साथ हुए भूस्खलन के कारण तीन जिंदगियां मां, बेटा व पोती साढ़े पांच घंटे तक आफत में फंसी रहीं।
वही मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने एसडीएम धर्मशाला के नेतृत्व में मौके पर पहुंच तीनों जिंदगियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये की राशि भी सौंप दी। मौजूदा समय में प्रभावित परिवार रिश्तेदारों व होटलों में कमरे लेकर रह रहे हैं।
यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीरः काजीगुंड में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर,ट्रेन सेवाए हुई बाधित…
वीरवार शाम साढ़े तीन बजे बारिश के बीच भूस्खलन शुरू हो गया और कजलोट निवासी मधुकर राणा के घर के गेट के बाहर पत्थर व मलबा इकट्ठा हो जाने से रास्ता बंद हो गया। पानी व कीचड़ घर में घुस गया। इस बीच मधुकर राणा की पत्नी मनीषा राणा, बेटे पंकज राणा व पोती समायरा राणा घर में फंस गए।
पीड़ित ने इसके बाद एसडीएम धर्मशाला को सूचित किया और शाम साढ़े सात बजे के करीब एसडीएम लोक निर्माण विभाग की जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और रास्ते को खोलने का प्रयास शुरू किया। पीड़ित परिवार को सुरक्षित निकालने के बाद फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये दिए गए हैं। वहीं, मामले की जांच के लिए राजस्व अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। यदि यह मानवीय चूक हुई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।