यूपी में बारिश का कहर जारी, अलग-अलग हादसों में हुई 14 लोगों की मौत
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुरूवार को दर्जनों कच्चे मकान, दीवार, पेड़, बिजली के खंभे,और तार गिर गए। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनसे हुए हादसों के चलते पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़को पर जगह-जगह पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में मुसीबत हो रही है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की ऐसी फोटो पर हुई वायरल, जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अवध के जिलों में लगातार बारिश से रायबरेली में तीन, बाराबंकी व सीतापुर में दो व अंबेडकरनगर में एक महिला की जान चली गई। अवध में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र की नई बस्ती मजरा टाईकला निवासी छत्रपाल चौहान की पुत्री मंजू (4) व अंजू (5) बाबा रामप्रीत के साथ खेत गईं थी। दोनों बच्चियां खेलते हुए खेत के किनारे सड़क के लिए खोदे गए गड्ढे के पास जा पहुंची।