चमोली में बारिश का कहर जारी,भूस्खलन से खेत और गौशालाएं तबाह…
चमोली: उत्तराखंड में लगातार हो रही अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश का ऐसा ही भयानक मंजर चमोली में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि गुरूवार देर रात चमोली में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। घाट क्षेत्र के सगोन गांव में भूस्खलन और मलबा आने से कई जगह खेत तबाह हो गए। वहीं भूस्खलन से कई गौशालाएं भी दब गईं। दो दिन बाद खुला बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से लामबगड़ में फिर बंद हो गया। नुकसान की सूचना पर राजस्व टीम मौके लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान है। वहीं दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल हल्की बारिश का क्रम बना रहेगा। 24 घंटों के दौरान दो से तीन दौर की मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान है।