
बरसात ने खिला दिए किसानों के चेहरे, खेतों में लगी फसल के लिए वरदान साबित होगी बारिश | Nation One
बरसात किसानों के चेहरे पर मायूसी भी लाती है और उनके चेहरे भी खिलाती है। बिन मौसम की बरसात से जहां एक तरफ किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है, तो वही मौसम की बरसात होने से किसानों की फसलों को फायदा भी होता है। कल हुई झमाझम बारिश से जहां गर्मी से लोगों ने राहत का सांस ली, तो वहीं किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
रात को झमाझम बारिश होने से किसानों का चेहरा खिल उठा उमड़ घुमड़ रहे बादल के बीच मौसम सुहावन बना रहा, जिससे तपिश और उमस से आमजन ने राहत की सांस ली। तपिश के कारण झुराये खेतों में इस बारिश से नमी आ गई है। बारिश खेतों में लगी फसल के लिए वरदान साबित होगी तो वहीं धान के बीज गिराने में काफी कारगर साबित होगा।
लगातार बढ़ रही गर्मी से किसानों द्वारा गिराये गए धान के बिचड़े मुरझा रहे थे और इस सीजन में जितनी भी खेती हई थी वो पानी की कमी से बर्बाद हो रही थी। मगर बारिश होने से अब किसानों को काफी लाभ हुआ है, किसान एक महीने से बारिश को लेकर आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे। बारिश को देखकर किसानों के चेहरे भी खिल गए।
किसानों का कहना है कि अब बारिश होने से किसान काफी खुश है, बारिश ना होने से किसान काफी परेशान था। मगर बरसात होने से अब किसानों को काफी फायदा होगा किसानों द्वारा खेती की गई थी मगर सही से पानी ना मिलने की वजह से खेती को नुकसान हो रहा था।
किसान को खेती करने के लिए सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है। पानी पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है तो किसानों की फसलें भी अच्छी होती है। मगर जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही थी और किसानों को पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा था, इससे किसानों के चेहरे मुरझा रहे थे। मगर बरसात होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। किसानों को उम्मीद जगी है कि इस बार की फसल उनकी अच्छी होगी और उनको अच्छा मुनाफा भी मिलेगा।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट