
बारिश और बर्फबारी से पहाड़ों में फिर बढ़ी ठंड
बीते 4 दिन तक मिली राहत के बाद एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। कल दोपहर से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी से पहाड़ फिर से ठिठुर गया है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के करीब 100 गावों में और चमोली जिले के करीब 40 गांव में बीते रोज गिरी बर्फ अभी पिघली भी नहीं थी कि दोबारा बर्फ़बारी शुरू हो गई। दौबारा बर्फ गिरने से पेयजल लाइनें जमने से पानी का संकट गहराने के साथ ही बिजली और संचार व्यवस्था भी जल्द बहाल होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित मुखवा, हरसिल, रोडी टॉप सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले और मैदानी क्षेत्र में सर्द हवाओं से ठंड में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।