दिल्ली-एनसीआर में पड़ी बारिश की बौछारें, कई इलाकों में भरा पानी, लोग परेशान
दिल्ली: शनिवार को राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को दिन से ही दिल्ली के सभी इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। वहीं इसी के साथ दिल्ली सहित कई इलाकों आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे,जिससे बारिश ने सभी लोगों को राहत दे दी है। बता दें दोपहर होते-होते तेज हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश भी शुरू हो गई। वही राजधानी के कई इलाकों में तो इतनी तेज बारिश हुई है कि सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह परेशानी दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। जलजमाव के कारण कई इलाकों में जाम भी लग गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश और हवाओं वाले सावन माह में शुक्रवार का दिन धूप और उमस भरा रहा। आसमान में बादल नहीं होने के कारण सूरज दिन भर चमकता रहा, बृहस्पतिवार को हुई बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ गई। नमी और तेज धूप के कारण दिन भर उमस वाली गर्मी रही। लोग दिन भर चिपचिपे पसीने वाली गर्मी से परेशान दिखे।