![Rain Alert : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 5 जिलों के लोग रहें बेहद सावधान | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/2704d8fd-d1d3-4581-8165-2a3687229123-1-850x492.jpeg)
Rain Alert : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 5 जिलों के लोग रहें बेहद सावधान | Nation One
Rain Alert : मानसून लगातार दक्षिण से उत्तर की और सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई रज्यों में मौसम की आंख मिचौली जारी है। मौसम विभाग ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में बारिश की दस्तक के बाद राज्य में मौसम बीते कई दिनों से बदला हुआ है। इसके साथ ही गढ़वाल हिमालय के पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों बर्फबारी हुई। जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
Rain Alert : भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 25 से 28 जून तक येलो अलर्ट, 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 25 जून से 29 जून तक बारिश का अलर्ट रहेगा।
इसके साथ ही 29 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अब उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, मध्य भारत में उत्तरी गुजरात और उत्तरी छत्तीसगढ़ में शुष्क मौसम रहेगा। तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है।
Also Read : Gujarat Riots पर SC के फैसले के बाद बोले अमित शाह, PM मोदी को लेकर कही ये बात | Nation One