
Railway News: यहां पर फिल्मी स्टाइल में बफर एंड को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया ट्रेन का डिब्बा, ऐसे बचाई शंटर ने जान | Nation One
Railway News: आजकल रेलवे के काफी हादसे सामने आ रहे है। इसी बीच तमिलनाडु में भी एक हादसा हुआ है। लेकिन हादसे में कोई भी हताहत नही हुआ और सभी सलामत है।
बता दें कि इस दौरान लोकल ट्रेन EMU का एक डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। जिसको देखकर वहां मौजूद लोग डर गए औऱ लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना तब हुई जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। तभी अचानक ट्रेन का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगा।
Railway News: दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क गुगणेशन ने दी जानकारी
दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस. गुगणेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर एक खाली ईएमयू रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया ।
आगे उन्होंने बताया कि हादसे के समय रेक पूरी तरह से खाली था और उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। शंटर भी हादसे के वक्त रेक से कूद गया और उसे भी चोट नहीं आई है।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: आमिर खान की बेटी इरा ने कर दी सारी हदें पार, इस बिकनी लुक से बढ़ाया बोल्डनेस का पारा | Nation One
अधिकारी एस. गुगणेशन ने कहा कि घटना की वजह जानने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद EMU को को हादसे वाली जगह से हटाया गया है।
थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और रेलवे एक्ट की धारा 151, 154 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसपर कार्यवाई की जाएगी।