Railway baby Berth: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है । आपको बता दें, कि इस मडर्स डे के मौके पर 8 मई को रेलवे ने महिलाओं को एक तौफा दिया है । जी हां, ये तौफा उन्हें एक स्पेशल सर्विस के रूप में दिया गया है ।

भीरतीय रेलवे ने गोद वाले बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए सीट के साथ एक स्पेशल बैड जोड़ा है जिसमें मां अपना बच्चा बिठा सके और आराम से सफर कर सके ।
इस ट्रोन में शुरू हुई सुविधा
बता दें कि उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । ट्वीट में बताया गया है कि लखनऊ मेल में कोच नंबर 194129/बी4 में बर्थ नंबर 12 और 60 में ये प्रकिया की शुरुआत की गई है ।
हालांकि इसे अभी एक ट्रेन के एक ही डिब्बे में लगाया गया है पर रेलवे को इस संबंध में यात्रियों की प्रतिक्रिया का इंतजार है । आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों में यह सुविधा महिलाओं के लिए बढ़ाई जाएगी।
Railway Baby Berth ऐसे करेगा काम
जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रेन की सीट की चौड़ाई कम होती है । जिसके चलते महिलाओं को गोद के बच्चों के साथ सफर करने में दिक्कत होती है । ऐसे में रात में महिला यात्री सो भी नहीं पाती हैं । इसी दिक्कत को ध्यान में रखते हुऐ रेलवे ने सीट के साथ बेबी सीट को जोड़ा है ।

बता दें इस सीट को दाई तरफ जोड़ा गया है । जिसमे बच्चे की सुरक्षा के लिए दो बैल्ट भी जोड़ी गई है जिसे बच्चे की कमर से बांधा जा सकता है ताकि चलती ट्रेन की रफ्तार से बच्चा हिले-डुले ना ।
ये बैल्ट बेबी बैड के नीचे से जुड़ी है । साथ ही बच्चे की डबल सेफ्टी के लिेए बैबी बैड के आगे लोहे की एक रौड भी लगाई गई है ताकी चलती ट्रेन की रफतार से बच्चा गिरे ना । इतना ही नहीं, इसकी जरूरत ना पड़ने पर इसे फौल्ड यानि की मोड़ा भी जा सकता है।
नहीं देना होगा किराया, सिर्फ भरना होगा ये फौम
आपको बता दें कि, रेलवे की इस नई सुविधा की सबसे खास बात है कि इस बेबी बैड को लेने के लिए किसी अलग शुल्क को देने की जरूरत नही है ।

इस सीट पर रिजर्वेशन करवाने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चे का एक फॉर्म भरना होगा । अगर इन सीटों पर रेलवे को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो इस सुविधा को दूसरी ट्रेनों में भी शुरू किया जाएगा ।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुई नई Advisory, अब ये रहेंगे नियम । Nation One
बता दें कि रेलवे इन दिनों अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है । जिससे यात्रियों को काफी लाभ हो रहा है ।