यूपी के दो जनपद बहराइच और लखमीपुर खीरी में यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही छोटी लाइन की ट्रेनों का संचालन बंद करने का फैसला हाईकोर्ट ने रेल विभाग को दिया था। जिसके बाद कतर्नियाघाट और दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों के बीच रेल विभाग ने रेल बस के संचालन का मन बनाया है। जिसको लेकर पहले से ही तैयार की गई रेल बस का ट्रायल मैलानी से बहराइच के बीच किया गया।
जहाँ एक ओर रेल बस को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है, और लोग रेल बस को देख कर रोमांचित हुए। वहीं दूसरी ओर ट्रेनों के बंद होने की ख़बर से इन दो जिलों के लोगों में मायूसी छाई हुई है। बहराइच व लखीमपुर खीरी जिले की जनता जिले व रेल विभाग के आलाधिकारियों से ट्रेनों के संचालन को बनाए रखने की लगातार मांग कर रही है।
आपको बता दें कि वन विभाग द्वारा घने जंगलों के बीच इन दो जिलों में ट्रेनों को बंद करने की अपील हाईकोर्ट से की थी। जिसपर हाईकोर्ट ने जंगलों में विचरण करने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के संचालन को बंद करने का निर्णय रेल विभाग को दिया था। हालांकि रेल विभाग ने अभी ट्रेनों के बंद करने की तारीख नही बताई है।
यूपी के बहराइच से उवेश रहमान की रिपोर्ट