तीर्थनगरी के एक होटल में हुई छापेमारी, 6 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

तीर्थनगरी के एक होटल हुई छापेमारी, 6 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

ऋषिकेश: सोमवार देर रात तपोवन के एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर लिप्त तीन पुरुष और छह महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने होटल के कमरों से तेरह मोबाइल फोन, दो दर्जन सिम और कई आपत्तिजनक दवाएं और वस्तुएं बरामद की है। जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर के साथ टीम ने तपोवन स्थित होटल शिवांता में छापा मारा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता से नाराज हुई प्रियंका गांधी, घाट पर बच्चों से मुलाकात का कार्यक्रम किया रद्द

होटल के कमरों में अश्लील हरकतों में तीन पुरुष और छह महिलाएं मौके से पकड़ी गया। पुलिस ने होटल मालिक देहरादून निवासी अनूप सिंह राणा को भी गिरफ्तार किया है।इस गिरोह की सरगना साधना पत्नी स्वर्गीय अशोक निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर को भी पकड़ा गया है।