कोरोना वायरस के चलते हो रहे कालाबाजारी को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर छापेमारी | Nation One
कोरोना वायरस के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की काला बाज़ारी को रोकने के लिए डीएम संजीव कुमार के निर्देश पर यूपी के फतेहपुर जिले की तीनों तहसीलो में अलग अलग टीम बनाकर जाँच करने के आदेश दिए गए।
निर्देश का पालन करते हुए फ़ूड इंस्पेक्टर व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने शहर स्थित चौक बाजार व अन्य मुख्य बाजारों में छापेमारी करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित दामों से ज्यादा दामों में मॉस्क और सैनिटाइजर की कालाबाज़ारी करते हुए मेडिकल स्टोर व जनरल स्टोर संचालक को पकड़ा।
साथ ही उन्हें सख्त हिदायत देते हुए अगले बार से निर्धारित दामो में सामानो को बेचने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। इसके साथ साथ राशन की दुकानों में भी छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों को भी निर्धारित दामों में बेचने का निर्देश दिया।
वहीं इस मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर आशा राम पाल ने बताया की डीएम साहब के निर्देश पर मेडिकल शॉपों में मास्क व सेनिटाइजर को बढ़े दामों में बेचने की सुचना मिली थी। इसके साथ ही राशन की दुकानों में भी छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान निर्धारित मूल्य से ज्यादा बेचते हुए दूकानदार पाए गए, जिन्हे सख्त हिदायत देते हुए फिलहाल छोड़ दिया है।
फतेहपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट