राहुल का केंद्र पर तंज, कहा- ‘सरकारी कंपनी बेचने की मुहिम चला रहे मोदी जी’ | Nation One
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर यह हमला किया है। बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी निजीकरण, कोरोना वायरस महामारी, बेरोजगारी, लटकी हुई सरकारी परीक्षाओं, अर्थव्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार पर वार कर चुके हैं।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं। खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है।’ उन्होंने सरकारी कंपनी को बेचने को शर्मनाक बताया। उन्होंने आगे कहा, ‘जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।’
मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो' मुहीम चला रहे हैं।
खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है।
जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। pic.twitter.com/W4OjDJ1nY7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2020
बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से केंद्र की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का भी यह कहते हुए जबर्दस्त विरोध किया कि यह अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक साबित होगा। ऐसा हुआ भी, लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र के कई विशेषज्ञ उनके विचार से सहमत नहीं हैं।