राहुल ने विदेश जाकर भारत सरकार पर कई आरोप लगाएः भाजपा
भाजपा ने बहरीन में प्रवासियों के कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि राहुल ने विदेश जाकर भारत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं और ऐसी बातें कहीं है जो सामान्यतः अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नहीं कही जाती हैं। प्रसाद ने तीन तलाक के मुद्दे पर राहुल को कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि उस पर कांग्रेस का रवैया प्यार फैलाने वाला था या नफरत फैलाने वाला?
उन्होंने कहा कि जो पार्टी महिलाओं के सम्मान और न्याय पर स्पष्ट रुख नहीं ले सकती है वह विदेश में भारत सरकार को सीख देने का काम कर रही है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे 278 प्रवासी भारतीय सांसद में सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। उस समय राहुल गांधी विदेशी मंच पर भारत की आलोचना कर रहे हैं?
मंत्री ने आरोप लगाया कि नफरत व तुष्टिकरण की राजनीति सबसे ज्यादा तो कांग्रेस ने की है। उन्होंने शाहबानो मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कट्टरपंथियों के दबाव में सुप्रीम कोर्ट का आदेश बदल दिया था। शाहबानो से सायरा बानो तक बीते 31 साल में कांग्रेस में कुछ भी नहीं बदला है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को देश में जो हो रहा है वह भी देखना चाहिए। तेजी से सड़कें बन रही हैं, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और आईटी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है।
राहुल गांधी ने क्या कहा था
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट रही है। सरकार रोजगारविहीन युवाओं के गुस्से को सामुदायिक नफरत में बदल रही है। देश में ‘गंभीर समस्या’ के मद्देनजर प्रवासी भारतीयों से आग्रह है कि वे इस समस्या का समाधान करने में मदद करें और इस पुनर्गठन का हिस्सा बनें। हम छह माह में एक ‘नई चमकदार कांग्रेस पार्टी’ देंगे।