राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है सरकार | Nation One

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना संकट के समय गरीबों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद  कर रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार का यह रुख नोटबंदी 2.0  है। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की, जिसमें कहा गया है आज सभी लोग खरीदार और निवेशक हैं, इसलिए अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए सबकी जेब में नकदी डालना जरूरी है।